जिला स्तरीय विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग बच्चो ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सम्पूर्ण भारत वर्ष मे विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र के संयोजन मे हुए सामर्थ्य प्रतियोगिताओं मे मुख्य अतिथ्य कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सीईओ शिशिर गेमावत, सामाजिक न्याय विभाग नयन सिंह डाइट प्रतिनिधि एनके श्रीवास्तव सहित अन्य सम्मानित अतिथियो द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
जिला स्तरीय विश्व विकलांग दिवस आयोजित कार्यक्रम ACC ग्रांउड में किया गया। जिसमे सभी विकासखंड स्तरीय मे चयनित बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार की सामर्थ्य प्रतियोगिताओं मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर दिखा दिया कि हम किसी से कम नही. और मंचसीन अतिथियों के समक्ष एक से एक सामूहिक और एकल नृत्य गान. रंगोली चित्रकला डाईग मेंहदी चम्मच कंचा दौड मौजिक दौड इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित हुई। निर्णायक मंडल में कविता सेन, विकलांग ऐशोसिऐशन अध्यक्ष कुंवर मार्तण्ड सिंह, नोडल अधिकारी संदीप पुरवार सहित समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू द्वारा दिव्यांग बच्चो के हितार्थ उत्कृष्ट कार्यो हेतु जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी के के डेहरिया डाइट प्रतिनिधि एनके श्रीवास्तव, बीआरसी मनोज गौतम के करकमलो द्वार जिला स्तरीय प्रशस्तिपत्र एंव स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की उक्त आयोजित कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग संबंधित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और कुछ बच्चों के पालक और सीएसी, एमआरसी और सभी विकास खंडो की उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन ए पी सी अनिल त्रिपाठी एंव भरत पटेल द्वारा किया गया।