धार्मिक

सीताराम कीर्तन की 22वीं वर्षगांठ पर होगा आयोजन

सीताराम मंदिर साईखेड़ा में चल रहा है अखंड पाठ
सिलवानी।
सीताराम मंदिर साईखेड़ा में बीते 22 साल से लगातार अखंड सीताराम कीर्तन पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस पाठ के 22 साल पूरे होने पर मंदिर परिसर में 15 नवंबर को देव उठनी ग्यारस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि 15 नवंबर सोमवार को सीताराम मंदिर में अखंड सीताराम कीर्तन के 22 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में श्रीश्री 1008 पांसी वाले दादाजी महाराज, श्रीश्री 1008 ब्रम्हचारी जी महराज सहित रायसेन जिला सहित अन्य स्थानों से संत महंत शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button