मध्य प्रदेश

रायसेन एसडीएम की तानाशाही के खिलाफ पटवारी यूनियन ने खोला मोर्चा


बहाली की मांग : 60 पटवारियों ने बस्ते जमाकर काम बंद किया,
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। मप्र पटवारी संघ के जिला इकाई के बैनर तले सभी पटवारी लामबंद होकर तहसील कार्यालय में राजस्व बस्ते तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल के समक्ष जमा कर एडीएम रायसेन की हिटलरशाही के खिलाफ मोर्चा खोलकर कामबंद हड़ताल शुरू कर दी है। गुरुवार को भी पटवारियों की कलम बंद हड़ताल जारी रही। पटवारी यूनियन के अध्यक्ष और सचिव सहित कार्यकारी जिलाध्यक्ष कन्हैया चन्द्रवंशी को निलंबित कर देने के बाद से ही तहसील के पटवारियों में नाराजगी है। 18 नवंबर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर एसडीएम एलके खरे का जिले से बाहर स्थानांतरण करने और दोनों पटवारियों की बहाली करने की मांग की थी।
जब तक पटवारियों की मांगे पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने तहसील में एकत्रित होकर तहसीलदार को सूचना देकर 60 पटवारियों ने बस्ते जमा कराकर काम बंद कर दिया। इससे अब किसानों से संबंधित सभी काम प्रभावित होंगे।
यह है पूरा मामला…..
शहर के तालाब मोहल्ले में गत 12 नवंबर को के दिन पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल चंद्रवंशी के घर पर छापामार कर कोतवाली पुलिस ने करीब 4 से 5 लोगों को जुआ खेलता पकड़ा। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे के मुताबिक उन पर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद जिला अध्यक्ष और सचिव को निलंबित कर दिया गया। एसडीएम रायसेन ने अपनी दोनों पुत्रियों को सांची के सरकारी अस्पताल में शासन के नीति के विरुद्ध संविदा चिकित्सक पद पर अटैच करवाकर रखा है।

Related Articles

Back to top button