मध्य प्रदेश

पटवारियों ने की हड़ताल, छात्रों के प्रमाण पत्र बनवाने भटके, आबादी सर्वे कार्य भी अटका

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। अपनी लंबित मांगों को लेकर मप्र पटवारी संघ जिला इकाई रायसेन के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल चन्द्रवंशी के नेतृत्व में जिले भर के सभी पटवारी बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों की तीन दिवसीय हड़ताल पर चले जाने से जहां एक ओर विधार्थियों के प्रमाण पत्र अटक गए हैं जिससे स्कूली व कॉलेज के छात्र छात्राओं के आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अभिभावकों सहित छात्रों को तहसील कार्यालय परिसर में भटकने के लिए मजबूर होना पड़ा। गुरुवार को दूसरे दिन कॉलेजों में एडमिशन का दूसरा दिन रहा। पटवारियों की हड़ताल की वजह से शहर की आबादी जनगणना कार्य भी ठप्प हो गया है।
4 अगस्त तक सांकेतिक हड़ताल के बाद यदि पटवारियों की जायज मांगें सरकार ने नहीं मानी तो 10 अगस्त मंगलवार से पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। इस बार पटवारियों की इस हड़ताल का राजस्व निरीक्षकों ने भी समर्थन किया है।जिला कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया लाल चंद्रवंशी ने बताया कि जिलेभर के पटवारी सामूहिक अवकाश के बाद अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे। बुधवार को पटवारियों ने एकजुट होकर बाइक रैली निकाली कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी के बीच पटवारियों ने तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि अल्प संसाधनों के बीच पटवारी शासन प्रशासन, किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करते हैं।तकनीकि सॉफ्ट वेयर, मोबाइल एप्प, बेव पोर्टल टीएसएस मशीन आदि विभागीय कार्य किया जाता है। इसके अलावा शासन के 56 सरकारी विभागों के कार्य भी पटवारियों को करना पड़ रहे हैं। इस अवसर पर पटवारी संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया लाल चन्द्रवंशी, गोविंद सिंह मेहरा, संदीप कुमार, आशीष अग्रवाल, चन्द्रेश राजोरिया, अरविंद सिंह,अनुज सरियाम,आदि उपस्थित रहे।
इधर राजस्व निरीक्षक बोले हम नहीं करेंगे पटवारियों के कार्य….
बुधवार को मप्र राजस्व निरीक्षक संघ ने भी कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के नाम ज्ञापन एडीएम अनिल डामोर को सौंपा है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धनीराम अहिरवार, उपाध्यक्ष सैय्यद कौसर अली, राधेश्याम राठौर, हेमराज मेहर आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्व निरीक्षक पटवारियों के काम अब बिल्कुल नहीं करेंगे।
400 राजस्व हल्के,380 पटवारी हड़ताल पर
432 पंचायत सचिव पहले से ही हड़ताल पर चल रहे हैं। अब जिले के 400 राजस्व हल्कों के 380 पटवारी भी हड़ताल में शामिल हो चुके हैं।इसके अलावा आरईएस, जनपद पंचायत और जल संसाधन विभाग के लगभग 1035 कर्मचारियों की लगातार हड़ताल जारी है। जिससे सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

Related Articles

Back to top button