मध्य प्रदेश
मौसम खुलते ही घरों से बाहर निकले लोग
सिलवानी। मौसम का मिजाज बदला तो लगातार हो रही बारिश के बाद घरों में दुबके लोग बाहर निकले। खासकर पिकनिक स्पाॅट पर लोगों की भीड़ उमड़ी। घोघरा, जोगनखोह, हाथी सूंड, मृगांनाथ सहित आसपास खासी भीड़ देखी गई। हरे भरे पेड़ों के बीच सिलवानी किसी शहर से कम नहीं है। घोघरा आए रामजी, नीलेश, विष्णु ने बताया कि लगातार बारिश हो रही थी। दो दिन से मौसम खुला है और खुशनुमा माहौल है, ऐसे में में घोघरा का जलप्रपात देखने आए थे।