देश विदेशमध्य प्रदेश

आधार कार्ड में लगी फ़ोटो नहीं आ रही पसंद, अब मिनटों में बदलें अपनी फोटो

नईदिल्ली। भारत सरकार ने अब अधिकतर कार्यों में आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य कर दिया है। जिससे आज भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। बिना आधार के कई जरूरी काम को करने में आपको दिक्कत आ सकती है। फिर चाहे वो बैंक अकाउंट खुलवाना हो आईटीआर भरना हो या कोई सरकारी काम कराना हो। आधार कार्डपर लगी फ़ोटो को लेकर कई तरह के मिम्स बनते हैं। दरअसल, आधार कार्ड की फोटो कई बार धुंधली या अजीबोगरीब आ जाती है जिसे देख कर खुद भी हंसी आ जाती है। आधार कार्ड पर फोटो साफ नहीं आने के चलते कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसे में, अगर आप भी अपने आधार कार्ड की फ़ोटो से खुश नहीं है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। अब आप आसानी से मिनटों में अपनी फ़ोटो बदल सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।
आधार कार्ड पर ऐसे करें अपनी फोटो चेंज
आधार कार्ड की फ़ोटो अच्छी नहीं आने से कई लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने आधार कार्ड पर अपनी तस्वीर चेंज कर सकते हैं। ये प्रोसेस बहुत ही आसान है। सबसे खास बात कि इसके लिए आपको किसी भी तरह के दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपनी फोटो बदलवा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड को लेकर आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं, इसके बाद आप इसके लिए निर्धारित फीस जमा करें, इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको एक फॉर्म भी भरना होगा जो आधार जारी करने वाली UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी। अब वहां विभागीय कर्मचारी आपकी फोटो क्लिक करेंगे. अब आपकी ये नई फ़ोटो आधार कार्ड पर लगा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button