मध्य प्रदेश

नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने स्कूली छात्राओं को किया जागरूक

सैकड़ों छात्राओं ने ली नशा न करने की शपथ
सिलवानी। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को थाना सिलवानी द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देशन और सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अभियान के तहत थाना प्रभारी पूनम सविता ने पुलिस बल के साथ एकीकृत पीएमश्री कन्या विद्यालय पहुँचीं, जहाँ उन्होंने छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि आजकल युवा वर्ग तेजी से नशे की ओर आकर्षित हो रहा है। नशे की लत पूरी करने के लिए कई युवा अपराध की राह चुन लेते हैं, जिससे वे गंभीर अपराधों में लिप्त हो जाते हैं और जीवन भर पछताते हैं। उन्होंने बताया कि नींद की गोलियों जैसे कई पदार्थ भी नशे की श्रेणी में आते हैं। अब कानून सख्त हो चुका है, और डॉक्टर की पर्ची के बिना नशीली दवाइयाँ नहीं मिल सकेंगी।
इस अवसर पर स्कूल की सैकड़ों छात्राओं ने नशा न करने की शपथ ली और समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया।
थाना प्रभारी ने छात्रों से अपील की कि यदि वे किसी को नशा करते देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करेगी।
विद्यालय की प्राचार्य सोनल नामदेव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नशा मानव जीवन के लिए घातक है और इसके विरुद्ध जनजागरूकता बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर छात्राओं को दूरदर्शन पर नशा मुक्ति विषयक फिल्म भी दिखाई गई।

Related Articles

Back to top button