पुलिस, आरटीओ की संयुक्त चालानी कार्रवाई : 17 वाहनों और आरटीओ ने 11 ऑटो के बनाए चालान
चालानी कार्रवाई से मचा वाहन चालकों में हड़कंप
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सागर भोपाल तिराहे पर शाम के वक्त यातायात विभाग पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा वाहनों पर संयुक्त रूप से चालानी कार्रवाई की गई। जिससे घंटों वाहन चालकों में अफरातफरी मची रही। जिला यातायात विभाग के अधिकारी जगदीश भील द्वारा सभी वाहन चालकों सहित वाहन मालिकों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना दस्तावेज के वाहन चलाना कानूनन अपराध है। इसीलिए सभी वाहन चालकों, वाहन मालिकों से आग्रह है कि गाड़ी के साथ बीमा परमिट फिटनेस आदि डुप्लीकेट दस्तावेज अपने साथ रखें। ताकि जांच के दौरान उन्हें जिम्मेदार अफसरों द्वारा आसानी से देखा जा सके।
जिला परिवहन और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से आरटीओ जगदीश भील, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी गोविंद प्रसाद मेहरा, एएसआई जसवंत शर्मा की मौजूदगी में संयुक्त रूप से वाहनों की जांच मुहिम चलाई गई। जिसमें 17 बिना नंबर वाले वाहनों पर चालानी कर 8 हजार 500 रुपए वसूले हैं। यातायात विभाग के एएसआई यशवंत शर्मा ने बताया यह कार्रवाई निरंतर की जा रहेगी। जिसमें बिना नंबर वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई है। वहीं, जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील द्वारा भी ओवरलोड ऑटो पर एवं बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई सागर भोपाल तिराहे से गुजरने वाले 11 सवारी ऑटो को जब्त किया गया है।
ओवरलोड और बिना परमिट के दौड़ रहे शहर में ऑटो……
रायसेन शहर में लगभग 500 ऑटो हैं। इनमें कुछ ऑटो चालक तो यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बिना परमिट के ही ऑटो दौड़ा रहे हैं । इन ऑटो को नौसीखिए नाबालिग बच्चे किशोर वय भी बिना परमिट लाइसेंस के फ़र्राटे भर रहे हैं। इन ऑटो चालकों द्वारा ऑटो में सवारियों को ओवरलोड बिठाकर सफर तय किया जा रहा है। एक ऑटो में 20-25 यात्रियों को भरकर ऑटो चालक शहर में बेखौफ दौड़ रहे हैं। समय रहते इन ऑटो चालकों पर कार्रवाई हो जाए तो बड़ी दुर्घटना घटित होने से बचा जा सकता है।