मध्य प्रदेश
सत्ता का रौबः भाजपा विधायक के भतीजे ने 10 साल के नाबालिग से करवाया हर्ष फायर
रिपोर्टर : मनीष यादव , पलेरा।
टीकमगढ़। जतारा विधायक के भतीजे पर सत्ता का ऐसा नशा चढ़ा है कि उन्होंने कानून की ही धज्जियां उड़ा दी. जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे अतुल खटीक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक समारोह में बंदूक से हर्ष फायर करते दिखाई दे रहे है।. इस वीडियो में सिर्फ अतुल ही नहीं, बल्कि एक 10 साल के नाबालिग भी फायर करता दिखाई दे रहा है। विधायक का भतीजा अतुल 10 साल के नाबालिग से हर्ष फायर करवा रहा है। मामला टीकमगढ़ जिले के सिल्वर रिसोर्ट का बताया जा रहा है। जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें भी पीछे सिल्वर रिसोर्ट का नाम लिखा दिखाई दे रहा है।