वैक्सीनेशन महाअभियान में महिला सरपंच की जागरुकता बनी मिसाल
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरियापान। वैक्सीनेशन महाअभियान में सराहनीय कार्य को लेकर ढीमरखेडा तहसील क्षेत्र में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत में ही क्षेत्र में लोगों ने बढ़ चढ़कर अभियान को सफल बनाने के लिए हिस्सा लिया। टीकाकरण अभियान में सराहनीय कार्य करने वालों के लिये सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जनपद सभागार में मंगलवार को किया गया। ढीमरखेडा एसडीएम सपना त्रिपाठी ने बताया कि 14 टीकाकरण केंद्रों में ढीमरखेड़ा, मुरवारी और सिलौड़ी में दोपहर में ही लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण पूर्ण हो चुका था। ग्राम मुरवारी में 100 का लक्ष्य था, जिसमें 309 लोगों ने टीकाकरण लगवाया। मुरवारी ग्राम में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में महिला सरपंच सविता माझी, प्रेरक मित्र दीपू बैरागी, संतोष विश्वकर्मा प्रकाश माझी एवं अन्य जनों ने सराहनीय कार्य किया रहा।
मंगलवार को जनपद सभागार ढीमरखेड़ा वेक्सीनेशन महा-अभियान में सराहनीय करने वालों का तिलक वंदन लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर व 5 हजार की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने जानकारी में बताया की क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जिन पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा, आने वाले दिनों में उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। वेक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, प्रेरक मित्र, नोडल अधिकारी, निरीक्षण कर्ता अधिकारी, फील्ड स्तर पर कार्य करने वाली सभी कर्मचारियों का योगदान रहा। सम्मान समारोह में सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया, तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, सहायक यंत्री इकबाल खान उप यंत्री आरके गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।