एसपी आफिस में जन की ढाई घण्टे देरी से हुई सुनवाई, लोगों को करना पड़ा लंबा इंतजार अपनी बारी का, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री की जनसुनवाई का उड़ा मख़ौल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन। लगभग छह महीने के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक सरकारी दफ्तरों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा आमजनों को त्वरित इंसाफ दिलाने चलाई जा रही महत्वाकांक्षी जनसुनवाई कार्यक्रम का जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायसेन में मजाक बनकर रह गया।जनसुनवाई के लिए हाथों में अर्जी लेकर कुर्सी पर बैठे लोगों को आवेदन की सुनवाई के लिए करीब ढाई घंटे बेसब्री से इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्योंकि नवागत एसपी विकास कुमार शाहवाल अपने शासकीय कार्यों सहित चैंबर में वीआईपी लोगों से बातचीत में घण्टों मशगूल रहे। जिससे जिले की तहसीलों दूरदराज इलाकों से आवेदन देने जनसुनवाई के लिए एसपी रायसेन से मुलाकात करने आए।लेकिन उनको जनसुनवाई में निराशा ही हाथ लगी।जनसुनवाई में आवेदन देने आए कैलाश यादव, पर्वत सिंह, किरण बाई, प्रेम सिंह गोकुलनाथ सुल्तानपुर से आए बारेलाल आदि परेशान होते नजर आए।