पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित किया राशन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरिया पान। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति उमरिया पान की सभी राशन दुकानों में राशन वितरण का आयोजन किया गया । शासकीय उचित मूल्य दुकान उमरिया पान में जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया , ग्राम प्रधान उमा सोमनाथ चौरसिया , समिति प्रबंधक अश्विनी शुक्ला , सेल्समैन नवीन चौरसिया आदि ने अन्नपूर्णा उत्सव योजना के तहत हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी हितग्राहियों को प्रतिमाह, प्रति व्यक्ति को 5 किलो गेहूं व चावल का वितरण जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। इसी तरह उमरिया पान समिति के अंतर्गत सभी राशन दुकानों में लगभग 7 सौ हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया, ग्राम प्रधान उमा सोमनाथ चौरसिया, सचिव अनिल दीक्षित, समिति प्रबंधक अश्विनी शुक्ला, सेल्समैन नवीन चौरसिया, सतीश बग्गा चौरसिया आदि मौजूद रहे ।