हंगामेदार हुई बैठक, बीजेपी कार्यालय के समय पर ताले नहीं खुले, भाजपा के दो गुटों की गुटबाजी फिर उभर कर आई सामने
समय पर नहीं खुले जिला भाजपा कार्यालय के ताले पार्टी कार्यकर्ता नेता बाहर खड़े होकर करते रहे घण्टों इंतजार,
सिलवानी के विधायक ने कुर्सी लगाकर ऑफिस के बाहर की बैठक
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । साँची विस क्षेत्र में लंबे अरसे से भाजपा के दो कद्दावर नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी फिर से उभर कर सामने आई। लगातार बैठकों में बीजेपी के जिम्मेदार पदाधिकारियों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष के गैर हाजिर रहने से नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का बीजेपी जिला कार्यालय के सामने नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया। जिला भाजपा कार्यालय में अजीबों गरीब स्थिति निर्मित हो गई। जब त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की बैठक लेने आ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री और सिलवानी के वरिष्ठ बीजेपी विधायक रामपाल सिंह राजपूत के आने की सूचना मिलने पर सभी भाजपा के पदाधिकारी और नेता और कार्यकर्ता शनिवार को दोपहर बाद जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित हो गए। लेकिन भाजपा कार्यालय में ताला लगे होने की वजह से जिला, नगर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर ही खड़े रहने को मजबूर होना पड़ा । फिर बाद में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर के पहुंचने के बाद भी भाजपा कार्यालय के ताले की चाबी ना होने से भाजपा का कार्यालय नहीं खुल सका। बस फिर क्या था। भाजपा नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजपूत के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले में पार्टी संगठन को अवगत कराया जाएगा । वो स्वयं इस मामले में अपनी रिपोर्ट पार्टी संगठन को देंगे। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान पर ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। इसके बाद पूर्व मंत्री राजपूत और कार्यकर्ताओं ने कुर्सी बुलाकर भाजपा कार्यालय के सामने ही बैठक की।ताकि पंचायत चुनाव में उतरने वाले 4 से 5 नेताओं के बीच समन्वय स्थापित कर सके।
लगाए नारे, भाजपाईयों ने दिखाया गुस्सा, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने संभाला मोर्चा…..
बैठक के पूर्व भाजपाईयों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुपस्थित होने और समय पर दफ्तर के ताले नहीं खुलने पर पूर्व मंत्री के सामने जमकर शिकवा शिकायत की। स्थायी समिति की बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों के गैरहाजिर रहने पर भाजपाईयों ने मुखर विरोध किया था। शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक में भाजपाईयों ने कहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष हरेक मोर्चे पर फेल हैं।उन्होंने कहा कि अभी तक जिलाध्यक्ष ने रायसेन जिले की जिला कार्यकारिणी सही तरीके से गठित भी नहीं की है। अगर उन्होंने ऐसे में अपना रवैया नहीं बदला तो उनको पद से हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी। इस तरह ऐन वक्त पंचायत चुनाव सहित महत्वपूर्ण बैठकों में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सड़कों पर आ चुकी है।