धार्मिकमध्य प्रदेश
कुबरेश्वर धाम सीहोर में मंगलवार से नही होंगे रुद्राक्ष वितरण
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
सीहोर। अभिमंत्रित 11 लाख 51 हजार रुद्राक्ष कुबेरेश्वरधाम से हिन्दू माह चैत्र प्रतिपदा ( 2 अप्रैल ) से अगले छह माह तक हर रोज पंजीयन के आधार पर कुबरेश्वर धाम से ही वितरित किए जा रहे थे लेकिन श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के साथ भीषण गर्मी में बच्चे, महिलाओं को भारी परेशानिया उठाना पड़ रही थी । जिसको देखते हुए पूज्य गुरुदेव मिश्रा जी ने यह निर्णय आज सेमरी हरचंद में माँ नर्वदा शिवमहापुराण के दौरान भक्तों को सूचित भी किया है साथ ही कहा है कि मौसम के तापमान में गिरावट होने पर रुद्राक्ष वितरण आयोजन सुविधा के साथ पुनःप्रारंभ किया जाएगा।