सप्तधारा संघ का हुआ गठन, प्रकाश पटेल को बनाया संघ का अध्यक्ष
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। समाज एवं हर छोटे-बड़े शहरों एवं गांव में जाति प्रथा को लेकर काफी लोगों को प्रताड़ित किया जाता है इन्हीं सब मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए शनिवार को सप्तधारा संघ की नींव डाली गई। जिसमें मुख्य रूप से सात कष्टों को प्रमुखता से शामिल किया गया है चढ़ार, कुशवाहा, पाल, पटेल, यादव, प्रजापति, नापित, समाज को शामिल किया गया है । जिसका पूर्ण उद्देश्य है कि संगठन सदैव गरीब असहाय लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा । और हर छोटे बड़े व्यक्तियों को और सभी समाज के व्यक्तियों को उंगली पकड़कर अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा संगठन की नींव डालने में प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश पटेल , लोचन सिंह यादव, उमाशंकर, राजाराम चढ़ार निबोरा, राजकुमार पटेल , भरत पाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
जिसमें सर्वसम्मति से सत्य प्रकाश पटेल को संघ अध्यक्ष, लोचनसिंह को कोषाध्यक्ष, भरत पाल को उपाध्यक्ष, राजकुमार को सचिव एवं उमाशंकर, राजाराम चढ़ार निबोरा को संघ मीडिया प्रभारी बनाया गया। संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संघ सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कार्य करेगा और कहा की हम जिंदगी की आखिरी सांस तक समाज में व्याप्त रूढ़िवादी प्रथाओं को खत्म करने का प्रयास करेंगे । और शिक्षा मानवता को सदैव बढ़ावा देंगे संघ के नियुक्त मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढ़ार निबोरा ने कहा कि हम और सभी को आगे बढ़ने के लिए संगठनात्मक दृष्टि को अपनाकर एकता के सूत्र में बंधकर आगे चलना होगा तब जाकर हमारे क्षेत्र हमारे गांव, हमारे शहर, हमारी समाज का विकास होगा । मीटिंग में मौजूद उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा, सत्य प्रकाश पटेल , लोचनसिंह यादव, राजकुमार पटेल, भरत पाल आदि रहे।