मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने गैरतगंज में बैठक आयोजित कर की स्थानीय समस्याओं, विकास कार्यो की समीक्षा

रिपोर्टर : संजय द्विवेदी
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने शनिवार को गैरतगंज नगर परिषद के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर गैरतगंज में पेयजल आपूर्ति, विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से गैरतगंज के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने गैरतगंज नगर में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि नागरिकों को नियमित स्वच्छ पेयजल की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने टूटी तथा खराब पाइपलाइनों को शीघ्र बदलने, पाइपलाइनों में लीकेज सुधारने सहित पेयजल स्त्रोतों के आसपास नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता बरतने और वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसडीएम श्रीमती प्रियंका मिमरोट, सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, नप इंजीनियर सत्यम देवलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जैन, प्रकाश पठ्या वरिष्ठ भाजपा नेता, अशोक सिंह ठाकुर वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्दू पटेल (नद्दु कक्का), हरिकृष्ण गौर, अमित शर्मा, नितिन श्रीवस्तव, सुनील धाकड़, प्रदीप पटेल, प्रवेंद्र ठाकुर, जेके जैन, अनिल श्रीवास्तव, देवनगर भाजपा मंड़ल अध्यक्ष अमन सक्सेना, सोनू मीणा भाजपा नेता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button