मध्य प्रदेश

सरपंच एवं सचिव ने पंच द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान करने पर कलेक्टर और सीईओ को ज्ञापन सौंपा

ग्राम पंचायत सुहेला का मामला
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । ग्राम पंचायत सुहेला के सरपंच एवं सचिव ने पंच भीकम सींग लोधी (पंच) द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान करने पर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में उल्लेख किया है कि चतरू गौंड ग्राम पंचायत सुहेला में वर्ष 2022 में सरपंच के पद पर निर्वाचित हुआ था, और मैं अपनी ग्राम पंचायत को विधिवत् रूप से चला रहा हूँ । उक्त चुनाव जब से जीत कर सरपंच बना हूँ, तब से सुहेला निवासी भीकम सींग लोधी (पंच) मुझे (सरपंच) एवं सचिव गीता लारिया को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है, एवं शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करता रहता है, झूठी शिकायतें करता है। भीकम सींग लोधी को समझाने पर वह अपने लड़को रामसींग, ओमकार, टिक्कू, एवं दिब्बू उर्फ दीपक को भेजकर सरपंच एवं सचिव के घर आकर गाली गलोंच करता है, एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करता है। यह कि उक्त व्यक्ति जबरन अपना ताला ग्राम पंचायत में लगा रखा है। और ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करता है। और समस्त पंचायत के निर्माण पर अपना हिस्सा (कमीशन) लेने की बात करता है। कहता है कि हमें पंचायत के समस्त निर्माण कार्यो में हिस्सा (कमीशन) चाहिये है। हम सरपंच एवं सचिव अनावेदक भीकम सींग से मानसिक रूप से बहुत पीड़ित हो गये हैं, जिस कारण हम लोग ग्राम पंचायत को सुचारू रूप से नहीं चला पा रहे है । उक्त व्यक्ति आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं, जिसके ऊपर न्यायालय में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं एवं हमें एवं हमारे परिवार वालों को जान से मारने की भी धमकी देता रहता हैं जिसकी शिकायत हम लोगों ने इमलिया चौकी में की थी। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें, जिससे ग्राम पंचायत में हो रहे व्यवधान को रोका जा सके । एवं ग्राम पंचायत सुचारू रूप से संचालित हो सके ।

Related Articles

Back to top button