पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित शिव की झांकी संग निकली बारात,l

ग्राम जुनवानी पहरेवा में हो रही शिव पुराण
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। सिहोरा क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम जुनवानी पहरेवा में भोलेनाथ शिव पुराण के तीसरे दिवस कथा व्यास पण्डित हरीओम देव महाराज ने भक्तिवर्धक पावन चरित्र का वर्णन सुनाया । जिसमें शिव विवाह की कथा का वृतांत उपस्थित भक्तो को सुनाया गया। प्रतिदिन की तरह सुबह के पहर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण भक्तों के द्वारा बनाए जा रहे हैं । जैसे ही शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया गया उसी दौरान शिव पार्वती की झांकी स्वरूप भी दिखाई गई। शिवमहापुराण में, भगवान शिव जी की बारात में भूत-प्रेत, पिशाच, देव, दैत्य, गन्धर्व, नाग, किन्नर, यक्ष, ब्रह्मराक्षस, असुर और शिव के गण शामिल थे । जो पृथ्वी पर अद्भुत नजारा देखने को ग्राम में मिला। शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन भगवान भोलेनाथ की बारात यात्रा निकाली गई। शिवजी की बारात यात्रा- कथा स्थल से शुरू होकर ग्राम के सभी मन्दिर देवालय होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। शिव पुराण कथा के मुख्य यजमान रघुनाथ खम्परिया, मिथला खम्परिया, रजनी सन्तोष खम्परिया, अंकिता मनोज खम्परिया, स्वाति अतुल खम्परिया, चीनी, विराट सहित की ग्राम के बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का धर्म लाभ का गुण पान कर रहे हैं।