बम्होरी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं शिक्षक प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्टर : मदन वर्मा
बम्होरी । रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रबंधन पालक शिक्षक संघ तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और सीखने की नींव बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान तथा शिक्षक एवं समतामूलक और समावेशी शिक्षा और स्कूल कॉम्प्लेक्स के माध्यम से कुशल संसाधन प्रोधोगिकी का उपयोग ऑनलाइन एवं डिजिटल समाप जैसे गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। वही कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रचार्य राजेश शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।



