श्रीराम मंदिर के सामने गंदगी का अंबार, जिम्मेदार मौन
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।
सिलवानी। नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर जमुनियापुरा में श्रीराम मंदिर के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं जमुनिया पूरा एवं मन्दिर जाने के लिए बनाया गया रिपटा भी बारिश में कई बार बंद हो जाता है जिससे वार्ड के लोगों का नगर से संपर्क टूट जाता है।
विगत कई वर्षों से पुलिया टूटी हुई है। पिछले साल वार्ड वासियों के आवेदन देने के बाद पुलिया आई पर 3 दिन बाद उस पुलिया को उठा कर फिर कही ले गए। और तब से कोई कार्य नहीं हुआ। अब फिर मानसून दस्तक देने वाला और स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए है।
सिलवानी के सभी धार्मिक आयोजन,चल समारोह का शुभारम्भ इसी श्रीराम मंदिर से होता है और सारे नेता भी चुनाव से पहले इसी मंदिर में आशीर्वाद लेकर राजनीति में अपने भाग्य आजमाते है पर दु:ख की बात है कि मंदिर आने जाने के एवं वार्ड के लोगो के लिए पुलिया नही डल पा रही है । वार्डवासी बड़ी पुलियों की मांग तो पिछले 10 साल से कर रहे है। बारिश के मौसम थोड़ी देर भी पानी गिरने पर रिपटे पर पानी आ जाता है और श्रीराम मंदिर और जमुनियापुरा का संपर्क सिलवानी से टूट जाता है। मानसून के पूर्व कम से कम नाली वाली पुलिया तो लगाई जाए । जिससे श्रद्धालु एवं वार्डवासियों को परेशानी नही हो।
