राशन घोटाले में 2 सेल्समेनों पर एफआईआर दर्ज
मंडीदीप। ओबेदुलागंज ब्लाक में हुए राशन घोटाले में 2 सेल्समैनो के विरुद्ध खाद्य अधिकारी भानुप्रताप शर्मा ने सतलापुर थाने पहुँचकर मामला दर्ज कर कराया था, जिस पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 26 स्थित सराकिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक दो सेल्समैनो द्वारा हितग्राहियों को बांटने वाली खाद्यान्न सामग्री में फर्जीवाडा किया जा रहा था जिसकी शिकायत लगातार हो रही थी। जिसको लेकर सतलापुर थाने में मामला दर्ज हुआ था। सतलापुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि खाद्य अधिकारी भानुप्रताप शर्मा को कई दिनों से गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले राशन को हितग्राहियों को नही देकर, बाजार में बेच दिया था। प्रत्येक हितग्राहियों को 60 किलो राशन दिया जाना था। पर हर हितग्राही को केवल 50 किलो ही राशन दिया जा रहा था।
वही इस कार्यवाही पर अब सवाल भी खड़े होने लगे है ? आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने आरोप लगाया हैं कि छोटे कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर बड़े घोटालेबाजो को बचाया गया है। आपको बता दे कि गौहरगंज तहसील में राशन दुकानों में हितग्राहियों को पूरा राशन नही दिया जा रहा है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी सतलापुर राजेश तिवारी ने बताया कि खाद्य अधिकारी भानुप्रताप शर्मा की रिपोर्ट पर 2 सेल्समेनों के विरुद्ध भादवि की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।