एकल अभियान ने पर्यावरण दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण किया
बम्होरी में कोरोना वॉलिंटियर ने किया पौधरोपण
रिपोर्टर : दीपक सोनी, सिलवानी
सिलवानी। एकल अभियान के अंतर्गत पर्यावरण दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। विद्यालय ग्राम के आचार्यों द्वारा प्रत्येक घर में वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।
एकल अभियान के अंचल प्रभारी मुकेश राय ने बताया इस पर्यावरण दिवस पर मैंने संकल्प लिया है कि पाँच पौधे अलग – अलग स्थानों पर रोपण किये जाएंगे साथ ही साथ उनकी देखभाल और पालन पोषण के लिए खास लोगो को जिम्मेदारी दी गयी है। आगे मुकेश राय ने कहा हमारा लक्ष्य नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के घर-घर वृक्ष लगाना है । ताकि लोगो का जीवन सुखमय हो सके। इसी क्रम में उन्होंने नगर के लोगों से अपील भी कि है सभी जन अपने घर पर कम से कम एक पौधा लगाएं और जीवन को खुशहाल बनाएं।
बम्होरी में कोरोना वॉलिंटियर ने किया पौधरोपण
रिपोर्टर : विपिन रूसिया बम्होरी।
बम्होरी। पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कोरोना वॉलिंटियर शैलेंद्र लोधी, टीकाराम लोधी, जितेंद्र लोधी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी के परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा कोरोना काल में जो जनसेवा की गई उसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुंडाली के सरपंच रणधीर सिंह, सहायक सचिव निधिकांत आचार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी मेडिकल आफिसर डॉ. अभिषेक ठाकुर, श्रीराम आचार्य, हेमंत सराठे, सुजीत लोधी, रोहित लोधी, विनीत सराठे, अजब सिंह प्रजापति, नेहरू युवा केंद्र रायसेन के युवा साथी उपस्थित रहे।