मध्य प्रदेश
ग्राम मदनपुर में हितग्राहियों ने अधूरा राशन वितरित के लगाएं आरोप, राशन वितरण प्रणाली की शिकायत की
ब्यूरो रिपोर्ट नरसिंहपुर।
तेंदूखेड़ा। नरसिंहपुर जिले के तहसील तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत मदनपुर में राशन वितरण में पात्र हितग्राहियों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि वितरण में हीला हवाली के साथ 3 माह के राशन में सिर्फ 2 माह का राशन बाटा जिसमें गेहूं अकेला दिया जा रहा है। नमक, चावल, शक्कर, तेल, दालें इत्यादि नहीं बांटी जा रही हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है । सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टरनरसिंहपुर से भी राशन वितरण दुकान की शिकायत की गई है। सोशल मीडिया में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हितग्राही सोसायटी संचालक पर आरोप लगा रहे हैं।