5 पीएम आवासो का भूमि पूजन कर निर्माण प्रारंभ कराया
विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने आवास योजना के हितग्राहियो से वर्चुअ संबाद कर शुभकामनाएं दी।
सिलवानी। कच्चे आवासो मे रहने वालें परिवारो के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के स्वीकृत आवासो का भूमि पूजन कार्यक्रम रविवार को संपन्न किया गया।
नगर के वार्ड नंबर 3 तथा वार्ड 2 में स्थित कुल 5 प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही रमेश खंगार, सहोदरा बाई, रत्तोबाई, अवधेश व धनसिंह सेन के आवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया । यहां पर विधायक रामपालसिंह राजपूत ने हितग्राहियों से बीडियो कालिंग के माध्यम से संबाद किया। रामपाल सिंह ने हितग्राहियो को आवास निर्माण की शुभकामनाएं दी। तथा कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से कोई भी परिवार बगैर आवास नही रहेगा। सभी पात्र हितग्राहियो को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएगे। इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।