मध्य प्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से दो घायल
सिलवानी। रविवार को सिलवानी तहसील के ग्राम खैरी में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अपरान्ह 4 बजे दिलीप सिंह पाल पिता हरप्रसाद पाल उम्र 55 साल, साहिल पिता नबाब खा उम्र 19 साल निवासी खैरी, अपने खेत पर कार्य कर रहे थे अचानक तेज हवा, आंधी आने पर दोनों एक साथ बैठ गए। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस कर बेहोश हो गए। होश आने पर आवाज़ लगाने पर ग्रामीणों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लेकर आये। जहाँ उपचार किया जा रहा है।