मध्य प्रदेश

तेरह परीक्षा केंद्रों पर राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, एसडीएम एलके खरे सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया परीक्षा का जायजा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रविवार को लोक सेवा आयोग एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो परियों में शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। इनमें शासकीय एक्सिलेन्स स्कूल रायसेन, सेंट फ्रांसिस कान्वेंट सीनियर हासे स्कूल रायसेन, शाइनिंग पब्लिक हासे स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल पाटनदेव आदि शामिल रहे। इन परीक्षा केंद्रों का कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एडीएम अनिल डामोर, एसडीएम एलके खरे सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। परीक्षा प्रभारी डीईओ आनंद शर्मा को बनाया गया था।
परीक्षा प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया यह परीक्षा दो पारियों में हुई। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 2.15 बजे और सवा 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस परीक्षा की पहली पारी में 3167 परीक्षार्थियों में से 2270 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 897 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी पारी में 3167 परीक्षार्थियों में से 2259 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जबकि 960 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए।
रविवार को राज्य सेवा, राज्य वनसेवा की परीक्षा 2 पालियों में हुई। जिसमें सुरक्षा के इंतजाम तगड़े किए गए।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, परीक्षा प्रभारी डीईओ आनंद शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से सुबह से सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने व्यापक इंतजाम किए गए थे। डीएफओ सामान्य रायसेन अजय कुमार पांडेय उनकी उड़नदश्ते की टीम ने परीक्षा केंद्र पर निगाहें रखीं। परीक्षा शुरू कराने के 1 घण्टे पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए।परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं कोषालय में तगड़ी सुरक्षा में जमा करा दी गई।
फेस मास्क लगाकर परीक्षा में शामिल हुए परीक्षाथी….
कोरोना गाइड लाइन के तमाम निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया गया। सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी सभी फेस मास्क लगाए हुए थे। सभी लोगों ने मिलजुल कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर सहभागिता निभाई।
यह बोले परिक्षार्थी…..
डॉ शैलेन्द्र झारिया उनकी धर्मपत्नी बोली कि प्रश्न पत्र में आउट ऑफ कोर्स से भी सवाल पूछे गए थे। मण्डीदीप की छात्रा शीतल सिंह, बरेली के गौरव रघुवंशी, सुनेहा नामदेव का कहना था कि लोकसेवा आयोग के दोनों पेपर काफी सरल आए थे। उन्हें हल करने में हमें कोई परेशानी नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button