मध्य प्रदेश
किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहा भारत बिहार कॉलोनी का खुला नाला
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन शहर की भारत बिहार कॉलोनी के रहवासी यहां के खुले पड़े नाले से बेहद चिंतित व परेशान हैं। रात के वक्त कभी किसी दिन कोई बड़ा हादसा घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। गत दिवस एक गाय खुले नाले में जा गिरी।इसके बाद नाले की दीवारों के बीच फंसी वह गाय तड़प तड़प कर मर गई।कॉलोनाइजर खामोश बना हुआ है, कॉलोनी के रहवासी गंदगी दुर्गन्ध से परेशान है।