उपनिरीक्षक रविशंकर पांडे हुए सेवानिवृत्त
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान । पुलिस थाना उमरियापान में पदस्थ कार्यवाहक उपनिरीक्षक रविशंकर पांडे गत दिवस 40 वर्षों की पुलिस सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा कंट्रोल रूम कटनी मे विदाई समारोह आयोजित कर कार्य मुक्त किया । इसी तरह बुधवार को थाना प्रांगण उमरियापान आयोजित समारोह में थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की गई।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, वरिष्ट नेता बसंत चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप तांतू चौरसिया, एएसआई मान सिंह मार्को, पत्रकार गण रजनीकांत झारिया, राजेंद्र खरे, चंद्रेश चौरसिया सहित पुलिस स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही। समारोह में पांडे के परिवारजन भी उपस्थित रहे।