स्वच्छता अभियान के ब्रांड अंबेसेडर विक्रम सिंह ठाकुर ने किया आरोपो का खंडन
रिपोर्टर : आकाश गोहिल
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में नगर बेगमगंज के स्वच्छता अभियान के ब्रांड अंबेसडर विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि मेरे द्वारा जो नगरपालिका पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है भ्रम पैदा किया जा रहा है । मैंने नाही नगर पालिका के सफाई कर्मियों के बारे में और ना ही संबंधित अधिकारियों के बारे में कोई आरोप नहीं लगाया है। जब मेरे घर के सामने पत्रकार बंधु नाली साफ करने लगे तो मेरा भी दायित्व एवम् कर्तव्य था कि मैं उनका सहयोग करूं और मैं भी नाली साफ करने लगा जागरूकता के लिए एक बहुत ही अच्छा संदेश था की ब्रांड अंबेसडर और पत्रकार मिलकर एक जागरूकता अभियान चला रहे हैं लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि यह बात सोशल मीडिया में गलत प्रेषित की जाएगी ।
नगर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें यदि आपके घर के सामने या नाली में किसी प्रकार का थोड़ा बहुत कचरा आता है तो हम उसको लकड़ी से साफ कर सकते हैं जिससे नाली का पानी निरंतर बहता रहे, गंदगी ना फैले।
एसडीएम साहब, सीएमओ साहब ने हमारे नगर बेगमगंज में जागरूकता की एक बहुत बड़ी मिसाल कायम की है। 20 -25 सालों में जो हमारे नगर के अंदर नहीं हुआ वह 1 साल में हमारे नगर बेगमगंज को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने में मिसाल कायम की है। नगर बेगमगंज का गर्ल्स स्कूल रोड जेल रोड मेन रोड एवं अन्य रोड पर जो साफ सफाई और सुंदर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों ने नगरपालिका के कर्मचारियों ने और प्रत्येक नागरिक ने जो सहयोग प्रदान किया है मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। मैंने नगर पालिका के सफाई कर्मियों पर और ना ही संबंधित अधिकारियों पर कोई आरोप नहीं लगाया है मैं इस बात का खंडन करता हूं।