स्वर्ग रथ को भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया नागरिकों को समर्पित
सिलवानी। नगर में सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने वीडियो काॅल के माध्यम से भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने स्वर्ग रथ की पूजा अर्चना कर नागरिकों को समर्पित किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने वीडियो काॅल के माध्यम से अपना संदेश देते हुये सभी कोरोना की गाइड लाइन पालन करते हुये भाजपा के सेवा ही संकल्प अभियान को सफल बनाने एवं सभी को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया। विजय शुक्ला ने अपने संबोधन में बताया कोरोना काॅल में शव वाहन की कमी महसूस की गई जिस पर विधायक को अवगत कराया गया। उन्होंने नगर परिषद को 15 दिवस में स्वर्ग रथ को क्रय करने के निर्देश दिये गये थे, जिसकेे परिणाम यह सौगात आज नागरिकों को समर्पित की जा रही है।
इस अवसर पर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, विधायक के निज सहायक भोलेषंकर पाराशर, सीएमओ राजेन्द्र शर्मा, मुकेश राय, श्याम साहू, सलीम काजी, संजू बनारसी, जयबाबू जैन, सुनील जैन आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।