क्राइम

जंगल में पेड़ से लटका, शत विक्षत शव मिला, पुलिस पहुंची मौके पर

सिलवानी। राजमार्ग 15 सिलवानी सागर मार्ग से पर सिंगपुरी के जंगल में सोमवार को अज्ञात शव मिलने की खबर सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर एसडीओपी पी.एन. गोयल, सिलवानी टीआई आशीष चौधरी ने पहुंच कर मुआयना किया। और एफएसएल टीम रायसेन के लिये बुलाया गया है।
एसडीओपी पी.एन. गोयल ने बताया सिंगपुरी के जंगल में गुंजा के पेड़ की टहनी से लटका हुआ शव मिला है। मृतक के गले में कपड़े गमछे का फंदा लगा हुआ है एवं मृतक के शरीर का कमर के नीचे का धड़ में हड्डी भी नही बची, किसी जानवर खाने की आशंका है। सिर एवं बाल की संरचना से किसी पुरूष का शव लग रहा है। युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। घटना 15 से 20 पुरानी लग रही है और कमर के उपरी धड़ भी सूख कर ढ़ाचा बन गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

Related Articles

Back to top button