ताजिया जुलुस एवं बाबा सवारिया निकली बारिश के बीच देर शाम विसर्जन हुआ कर्बला में

मातमी पर्व मुहर्रम का समापन ताजिया, सवारी, अखाड़ा के साथ साथ निकला मातमी जुलूस
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर/सिहोरा। सिहोरा नगर में ताजिया जुलुस एवं सवारिया रविवार को बारिश के बीच मोहर्रम के 10 दिन
नगर में मुहर्रम पर्व में दर्जनों ताजिया, सवारियां निकले। ताजिया जामा मस्जिद से शुरू होकर सरावगी चौक में एकत्रित हुए। प्रतिवर्ष की भाती मोहर्रम पर्व मुख्यत स्थल ताजिया,सवारी जुलूस कालभैराव चौक ,झंडा बाजार, कटरा मोहल्ला होते हुए कर्बला स्थल पहुंच कर इन सभी ताजियों एवं सवारियों का मुस्लिम समुदाय के सदस्यों की उपस्थित में विसर्जन किया गया। मोहर्रम ताजिया जुलूस में अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ साथ मातमी जुलूस अली अहमद के नेतृत्व में मर्सिया सुनाते हुए जुलुस में सभी चल रहे थे। वहीं जगह जगह लंगर का इंतजाम भी किया गया था। डीजे में मातमी धुन के साथ साथ या अली, या हुसैन के नारे गूंज रहे थे।
इस मोहर्रम ताजिया के अवसर पर सरावगी परिवार सहित प्रकाश कुररिया, बाबा कुरैशी, पार्षद अरशद खान, पप्पू खान, करीम खान, गुलाम नबी अंसारी, सुहैब कुरैशी, गुल्लू शमशेर खान, वसीम तेजाब, मोमिन यंग ब्रदर्स के सदस्य गण, शाकिर मकरानी, फैज आलम शाह, आजम कुरैशी, चुन्नू भाईजान, आबिद वैल्डिंग, मकसूद शाह, इंताज शाह, अरमान खान, बच्चू खान और मुस्लिम हिन्दू समाजसेवी मौजूद रहे। वहीं पूरे मोहर्रम पर्व पर प्रशासनिक व्यवस्था चारों तरफ व्यवस्थिति देखी गई।



