मध्य प्रदेश

नगर की बेटी ने बढ़ाया शहर का गौरव , महक सीए की परीक्षा की उत्तीर्ण

गांव से लेकर सिहोरा तक स्थानीय लोगों ने दी शुभकामनाएं और बधाई
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर/सिहोरा। सिहोरा समीप स्थित ग्राम धनगवा की निवासी डॉ प्रकाश असाटी एवं माता मीना असाटी की सुपुत्री कुमारी महक असाटी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिहोरा सहित धनगवा का बढ़ाया गौरव, महक के उज्जवल भविष्य और सफलता को लेकर सिहोरा के असाटी परिवार अति उत्साहित उमंग के साथ क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की । वर्तमान में सिहोरा नगर के डॉक्टर प्रकाश असाटी, विनोद असाटी, राजेश असाटी, विनय असाटी एवं भाई प्रगुण, रोहन, वेदान्त, सुयश समूचे असाटी परिवार की लाडली, बहन व भतीजी हैं महक की इस अपार सफलता को लेकर स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार पवन चौरसिया, उमेश विश्वकर्मा के साथ साथ दिनेश सोनी, मनीष श्रीवास एवं स्थानीय लोगों ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button