क्राइममध्य प्रदेश

पीड़ित परिवार के घर पहुंचे विधायक, आरोपी को दिलवायेगे फांसी की सजा

रिपोर्टर : गौरीशंकर लोधी, तेंदूखेड़ा ।
तेंदूखेड़ा । शनिवार के दिन तेंदूखेडा में घटित हुई दर्दनाक घटना को लेकर हर वर्ग में आक्रोश व्याप्त है, वहीं क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा भी घटना की जानकारी लगते ही बालिका का पता लगाए जाने से लेकर आरोपी को शीघ्र पकड़े जाने की दिशा में सजग बने हुए हैं। वहीं पीड़ित परिवार के बीच पहुँच कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है तथा परिजनों को भरोसा दिलाया है कि दरिंदगी की हदें पार कर घटना को अंजाम देने वाले इस आरोपी के लिए फांसी की सजा दिलाकर ही दम लिया जायेगा।

उन्होंने घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और आश्चर्य भी व्यक्त किया, घटना स्थल वाली जगह भी खाली कराई जावे । पुलिस थाने में पहुँच कर उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव से आरोपी को शीघ्र पकड़े जाने की बात रखी। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

घटना की जानकारी के लिए क्लिक करे –

9 वर्षीय बालिका गायब होने के बाद पड़ोसी के घर में मिली बच्ची की नग्न हालत में लाश

Related Articles

Back to top button