कोरोना संक्रमण के बीच निस्वार्थ ढंग से ओपीडी संभाल रहे डॉ. भारके
अस्थाई तौर पर नियुक्ति के बाद ईमानदारी से कर रहे ड्यूटी
रिपोर्टर : राकेश गौर, गैरतगंज।
गैरतगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से चल रही स्थाई डॉक्टरों की कमी की भरपाई तो नही हो सकी परन्तु कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य केंद्र के बिगड़ते हालातो में अस्थाई तौर पर तैनात किए गए डॉ, एस.के. भारके निःस्वार्थ ढंग से पूर्ण ईमानदारी से अपनी डयूटी निभा रहे है। वे रोजाना सरकारी अस्पताल की ओपीडी में बैठकर क्षेत्र भर से आये मरीजो का हर तरह का इलाज़ कर रहे है।
नगर के टेकापार कालोनी क्षेत्र में लंबे समय से प्राइवेट प्रेक्टिस कर लोगो का इलाज कर रहे डॉ.एस.के. भारके इन दिनों गैरतगंज के सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉ. भारके की अस्थाई नियुक्ति कोरोना संक्रमण काल मे डॉक्टरों की कमी देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चोधरी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। उनकी नियुक्ति के बाद जहाँ ओपीडी में इलाज के लिए हमेशा परेशानियों का सामना करने वाले क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। नियुक्ति के बाद डॉ भारके निर्धारित समयानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज़ों का इलाज करने पहुंचते है। वे प्रतिदिन दर्जनों मरीज़ों का इलाज कर रहे है। साथ ही कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीज़ों को सही इलाज एवं सही सलाह देकर जन जागरूकता का काम भी कर रहे है। कोरोना वॉरियर्स के रूप में बगैर अपनी एवं परिवार की चिंता किये बिना ही डॉ. भारके की लोगो के लिए दी जा रही सेवाएं सराहनीय है।