मध्य प्रदेश

क्षमावाणी पर्व पर निकाली जैन समाज के लोगों ने गाजेबाजे के साथ निकाली विमान की शोभायात्रा

जगह जगह आरती पूजन कर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर किया स्वागत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
पर्वराज पर्यूषण के समापन पर मंगलवार को सुबह सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर दुर्गा चौक पुराने बस स्टैंड से क्षमावाणी के समापन अवसर पर बैंडबाजों और ढोलनगाड़ों की धुनों के बीच विमानों की भव्य शोभायात्रा और चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। इस शोभायात्रा के आगे आगे जैन समाज की नन्हीं मुन्नी बालिकाएं गरबा नृत्य करते हुए चल रही थी। उसके पीछे जैन समाज की महिलाएं हाथों में समाज का धर्म झंडा लिए अहिंसा परमो धर्मा… भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो के जयकारे लगाते हुए शामिल हुईं।जैन समाज के पुरुष बच्चे युवा भी कतार बद्ध तरीक़े से चल रहे थे।
रजत विमान में भगवान शांतिनाथ महावीर स्वामी और नेमीनाथ की प्रतिमाओं को चँवर झुलाते जीप में सवार सेवक नरेंद्र जैन, उत्तम चंद जैन शामिल हुए। चल समारोह में सकल दिगंबर जैन समाज के विनोद कुमार जैन, राकेश मुकेश जैन, मनोज जैन विवेक जैन, अरुण जैन बुद्धचन्द जैन, विनोद कुमार जैन शिक्षक वीरेंद्र कुमार पवैया विशाल पवैया, सुधीर जैन मुकेश सुनील जैन, अनिल कुमार जैन आदि सम्मिलित हुए।
क्षमा याचना कर एक दूसरे से मांगी माफी….
क्षमावाणी के समापन पर सकल दिगंबर जैन समाज ने भूलवश हुई गलती की एकदूसरे से उत्तम क्षमा मांगी। धरती आकाश पाताल से भी जैन समाज के लोगों ने माफी मांगी।

Related Articles

Back to top button