मध्य प्रदेश

कल से खुलेंगे स्कूल, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, 50 फीसदी छात्रों के साथ चलेंगी कक्षाएं

भोपाल। मध्यप्रदेश में शासकीय और गैर शासकीय स्कूल 26 जुलाई सोमवार से खोलने को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक शासकीय, गैर शासकीय स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं 26 जुलाई से स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेंडर और एसओपी अनुसार संचालित किए जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि 11वीं और 12वीं के स्कूल एक साल बाद खुलने जा रहे हैं। जो 26 जुलाई से सप्ताह में चार दिन ही कक्षाएं चलेंगी। स्कूल खोलने के लिए विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है।
भोपाल में स्कूल खोलने को लेकर बोले मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जो राज्य सरकार कि गाइडलाइन जारी हुई है उसका पालन भोपाल में भी किया जाएगा। गाइडलाइन के साथ कल से राजधानी में भी स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से पहले एक बार फिर समीक्षा की जाएगी। उसके बाद 9वीं और 10वीं के स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
वहीं कल से कॉलेज खोले जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहुत ही सावधानी के साथ स्कूल खुलेंगे। 50 फीसदी छात्रों के साथ ही कक्षाएं संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को निर्देश दिए गये है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

Related Articles

Back to top button