मवेशी चराने खेत पर गए युवक को सर्प ने डसा, इलाज के दौरान मौत
इलाज के लिए न एम्बुलेंस मिली और न ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, मचाया हंगामा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। थाना देवनगर के तहत डाबर गांव में बुधवार को सुबह 9 बजे घर से मवेशियों को खेत पर चराने के लिए पहुंचे एक बाइस वर्षीय युवक सौरभ बघेल को सांप ने काट लिया। उसे बाएं पैर के पंजे पर सांप ने काटा। जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसके पिता मुकेशसिंह बघेल, चैन सिंह मीणा मुंगालिया, उपेंद्र शुक्ला सौजना युवक सौरभ का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बघेल परिवार का वह इकलौता चिराग था।सुबह 9 से 11 बजे तक सर्पदंश से पीड़ित युवक सौरभ के इलाज के लिए परिजन डॉक्टरों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे। ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भी उन्हें नहीं मिला। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर कर दिया। ऐसे में जिला अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में देरी की। जिससे उसके परिजन नाराज हो गए।
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस पर परिजनों ने लगाए मनमानी लापरवाही के आरोप…..
सर्पदंश से पीड़ित युवक के मामा तरन सिंह बघेल ने बताया हमारे भांजे सौरभ के इलाज में जिला अस्पताल ने पूरी तरह से लापरवाही व मनमानी बरती गई है। डॉक्टरों से उनके परिजन दोनों हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया। अगर ऑक्सीजन सिलेण्डर समय पर उपलब्ध करवा दिया जाता तो शायद उसके भांजे सौरभ की सांसें नहीं थमती। बाद में परिजन सर्पदंश से पीड़ित युवक सौरभ बघेल को कार से ओझाओं से झाड़फूंक कराने के लिए उनके घर लेकर चले गए।