मध्य प्रदेश

टीकाकरण अभियान मे लक्ष्य 400 का रखा गया 522 लोगो को लगी वैक्सीन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। वैश्विक महामारी संक्रमण से बचाव हेतु अधिक से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य ग्राम पंचायत उमरिया पान प्रधान उमा सोमनाथ चौरसिया, सचिव अनिल दिक्षित, रोजगार सहायक अतुल चौरसिया के द्वारा चलाएं जा रहे वार्ड वाई प्रचार, प्रसार के माध्यम से वैक्सीन अभियान के प्रति लोगो मैं वैक्सीन लगवाने मैं बेहद उत्साहित रहे। इसे महज हम उदाहरण समझ सकते हैं कि शुक्रवार 17 सितंबर को वैक्सीनेशन अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर वैक्सीन केंद्र मैं लक्ष्य 400 का रखा गया था। जिसमें पंचायत द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से जोर शोर से वैक्सीन अभियान का प्रचार प्रसार किया गया था। ग्राम पंचायत उमरिया पान सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि लक्ष्य 400 का रखा गया था जिसमें पहला डोज 159 एवं दूसरा डोज 168 टोटल 522 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय वैक्सीन का डोज लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं पहला डोज 101 एवं द्वितीय 94 लोगों का वैक्सीनेशन दिया गया। इस अभियान में सचिव अनिल दिक्षित, रोजगार सहायक अतुल चौरसिया, सतीश उर्फ़ बग्घा चौरसिया के विशेष सहयोग से आज का वैक्सीन अभियान सफलतापूर्वक हो गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। बीएमओ अजय सोनी के द्वारा करीब एक दर्जन टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण पचपेड़ी, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय उमरिया पान, बम्हनी, करौंदी, पिपरिया शुक्ल , आदि केंद्रों में वैक्सीन कमी की सूचना पर तत्काल वैक्सीन पहुंचाई। इस वैक्सीन अभियान मैं 400 हितग्राहियों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें ग्राम पंचायत सचिव अनिल दिक्षित एवं रोजगार सहायक अतुल चौरसिया के द्वारा जो मेहनत वैक्सीनेशन मैं अतिरिक्त 122 लोगों को प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन कराने मैं सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button