मध्य प्रदेश

टर्निंग और अधिक लोड होने के कारण लोहे के पाइपों से भरा ट्रक पलटा, 3 घंटे कई किलोमीटर लग रहा जाम

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । कटनी-जबलपुर-सागर बाईपास पर पाइपों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर प्रभात गस्त कर सूबेदार आकांक्षा जोशी, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार, प्रधान आरक्षक कैलाश, यातायात से आरक्षक विनोद, योगेश, राहुल तिवारी और सैनिक बबलू ने पहुंच कर तत्काल क्रेन को बुलवाकर एक-एक पाइप उठाकर सड़क किनारे कराया, साथ ही ट्रक को भी उठवाया गया. जहां करीब 3 घंटे के बाद ही जाम खुल पाया. यह जाम सुबह 6:30 बजे से लग रहा, जो 9:30 के आसपास खुल पाया. बताया गया कि पाइपों से लदा ट्राला टर्निंग, तेज रफ्तार के साथ और अधिक लोडिंग होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटा है. जिससे किसी प्रकार की हानि तो नहीं हुई लेकिन 3 घंटे परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button