मध्य प्रदेश

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में हरितला सरकार हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर ने देशभर में उत्साह और गौरव की लहर दौड़ा दी है। इस वीरता को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में पलेरा नगर के गढ़ी धाम मंदिर की शिष्य मंडली द्वारा श्री श्री1008 हरितला सरकार हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीत सौनी, नितेंद्र मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक और सशक्त कार्रवाई का प्रतीक है। यह ऑपरेशन न केवल सेना की ताकत का परिचायक है बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का विषय भी है। मनीष तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की पूजा-अर्चना केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी एकजुटता और मनोबल का प्रतीक हैं। जब देश पर संकट आता है, तब जनआस्था और राष्ट्रप्रेम का संगम देश को और मजबूत बनाता है। ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने न केवल आतंकियों को करारा जवाब दिया है, बल्कि देशवासियों के विश्वास और आत्मबल को भी नई ऊंचाई दी है। उन्होंने इस अवसर को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का पर्व बताया। राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण बीतें मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन भारतीय सेना की शक्ति, सुरक्षा और विजय के लिए समर्पित था, जिसमें सुंदरकांड मंडली के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button