मध्य प्रदेश

तालाब में डूबने से दो सगे की मौत, मची चिल्ला पुकार

रायसेन । रायसेन जिले की जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत गोहरगंज में बुधवार सुबह दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे बस स्टैंड के पास दो भाइयों में स्कूल ना जाने को लेकर झगड़ा हो गया। जब बड़े भाई ने छोटे को डांटा तो वह तालाब में कूद गया। छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई भी उसे बचाने कूद गया। दोनों को तैरना नहीं आता था, दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रोहित पिता सजन भजन उम्र 19 साल और सोनू पिता सजन भजन उम्र 24 साल निवारी गौहरगंज की तालाब में डूबने से मौत हो गई। रोहित स्कूल नहीं जा रहा था। इस पर बड़े भाई सोनू ने उसे डांटा, जब रोहित ने उसकी बात नहीं सुनी तो सोनू ने उसे एक थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज होकर रोहित घर के पास बने तालाब में कूद गया। उसे बचाने के लिए सोनू भी तालाब में कूद गया। दोनों को तैरना नहीं आता था, जिससे उनकी मौत हो गई।
बारिश के कारण कूएं में 25 फीट से ज्यादा पानी भरा था। ऐसे में दोनों गहरे पानी में डूब गए।
दोनों भाइयों के झगड़े के बाद उन्हें जब परिजन देखने पहुंचे तो वे दोनों तालाब में डूब गए थे। परिजनों ने ग्रामीणों को बुलाया, इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने तालाब में उतरकर तलाश किया तो कुछ देर में दोनों के शव बरामद हुए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए औबेदुल्लागंज हॉस्पिटल भेजा गया । दोनों भाइयों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button