मध्य प्रदेश

बाइक सवार युवक को रोककर लूटे दो अज्ञात लुटेरों ने छीने 28 हजार रुपए

वारदात को अंजाम देकर बाइक को लुटेरों ने आग लगाई, पुलिस थाने गौहरगंज ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले के थाने गौहरगंज के एक ढ़ाबे के नजदीक नेशनल हाईवे जयपुर जबलपुर 12 पर तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा दिनदहाड़े लगभग 2 बजे दो अज्ञात लोगों ने लूट को अंजाम दिया। बाइक सवार युवक रामकृष्ण पुरम कालोनी समरधा निवासी बैंक खाते से 28 हजार रुपये आहरण कर वापस लौट रहा था। ढाबे के आगे ओवरब्रिज पार करने के बाद 100 मीटर दूरी पर औबेदुल्लागंज रोड पर महेश कुमार निवासी कृष्णपुरम कालोनी समरदा जो कि गोहरगंज सेंट्रल बैंक से 28000 रुपये निकाल कर लौट रहा था । वह अपनी मोरसाइकिल से जाते समय गोहरगंज से जब आगे बढ़ा, तभी तब दो मोटरसाइकिल वाले उसका पीछा करते हुए ओवर ब्रिज के पास उसकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक लिया । दो अज्ञात व्यक्ति एक काले रंग की बड़ी गाड़ी पल्सर टाइप की गाड़ी आगे लगा दी और मोटरसाइकिल सवार मास्टर महेश कुमार की मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली ।लुटेरों ने चाकू की नोंक थैले में रखे 28 हजार रुपये लेकर गोहरगंज तरफ से सवारी वाला टेंपो आ गया । दोनों लुटेरे सवारी ऑटो में सवार ओबेदुल्लागंज तरफ एक खेत में उतरकर भाग गए।
वारदात की सूचना मिलते ही गोहरगंज थाने के ऊनि आर के चौधरी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे । तब फरियादी ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी -38 एम 8 3581 रंग ब्लैक होंडा शाइन मोटरसाइकिल एवं मेरा पेन बैंक की पासबुक गाड़ी में रखा हुआ रजिस्टर पूरा सामान लेकर भाग गए । गौहरगंज पुलिस ने दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button