ऑपरेशन मुस्कान के तहत उमरियापान पुलिस को मिली सफलता

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । पुलिस मुख्यालय द्वारा बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान संचालित किया गया है। अभियान के तहत थाना क्षेत्र में गुम हुए बच्चों की सकुशल उन्हें उनके परिजनों से मिलाने अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना उमरियापान में 7 फरवरी 25 को प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52 / 2025 धारा 137 ( 2 ) बी एन एस प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उक्त अपराध के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं स्लीमनाबाद एसडीओपी प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अपह्रत नाबालिक बालिका की पतासाजी अकोला महाराष्ट्र से दिनांक 10 फरवरी 25 को अपह्रता को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। अपनी बच्ची वापस पाकर परिजन खुश हैं। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है ।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी दिनेश तिवारी, कार्यवाहक उप नि, भरत सिंह मार्को, कार्य प्र, आर, अजय सिंह, आरक्षक योगेश पटेल की विशेष भूमिका रही।