सेंडोरा में मछली तालाब निर्माण की आड़ में जिला खनिज विभाग की नाक के नीचे लगाया जा रहा है शासन को लाखों रुपये का चूना
खेत की मिट्टी की अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर दिन दहाड़े की जा रही है ढाबा निर्माण की पुराई ( फिलिंग ),
सदालतपुर बायपास जोड़ के पास मेन रोड पर ही कि जा रही है अवैध पुराई, खनिज विभाग का पूरा अमला भोपाल से ही कर रहा है अप डाउन, हाइवे की मुख्य सड़क पर ही हो रहे उत्खनन और परिवहन पर खनिज, राजस्व महकमे के अधिकारी खनिज माफियाओं पर बने मेहरबान ,
रीवा के एक वकील साहब व्यक्ति का बन रहा है रेस्टोरेंट
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। तहसील रायसेन के सेंडोरा गांव में एक किसान द्वारा मत्स्य विभाग से स्वीकृत मछली पालन केंद्र के तालाब निर्माण कराया जा रहा है। इस मछली पालन के लिए तालाब गहरीकरण में पोकलिन जेसीबी मशीनों से मिट्टी की धड़ल्ले से खुदाई की जा रही है। खनिज महकमे की बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई बिना रॉयल्टी चोरी कर शासन प्रशासन को खुलेआम लगाया जा रहा है लाखो रुपये का चूना।आखिर क्या प्रशासन इस ओर गंभीरता से देगा ध्यान या ऐसे ही मिट्टी की अवैध खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी रहेगा। सूत्रों से पता चला है कि साँची ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम नारायण मीणा, भाजपा नेता व जनपद पंचायत साँची के उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़ की पोकलिन जेसीबी मशीन उत्खनन के अवैध खनन कार्य में लगी हुई है। ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से रीवा के एक व्यक्ति द्वारा बनाए जा रहे बड़े ढाबा, रेस्टोरेंट की फिलिंग पुराई कार्य में लगे हुए हैं। इस तरह दिनदहाड़े हो रहे शासन के तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर खेतों से मिट्टी की जमकर खुदाई की जा रही है।
दरअसल सदालतपुर बायपास जोड़ से भोपाल तरफ महज 50 मीटर दूर मुख्य सड़क पर ही कि जा रही है पुराई।
इस संबंध में आरके कैथल जिला खनिज अधिकारी रायसेन का कहना है कि हमें सेंडोरा में मछली पालन केंद्र के लिए खोदे जा रहे तालाब निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर विक्रय की जाने की ग्रामीणजनों द्वारा शिकायतें मिली हैं।जल्द ही खनिज विभाग की जांच टीमें मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद वाहनों की जब्ती की जाएगी।साथ ही जुर्माने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।