बहू का आरोप सास को रास नहीं आता, बहू-बेटे का प्रेम, वही कराती है विवाद
समझाइश के साथ परिवार परामर्श केंद्र ने दिया सुधार कर लिए 7 दिन का समयरिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। शादी के डेढ़ साल भी भी नहीं हुए और पति-पत्नी में तकरार हो गई, पत्नी ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने पर पत्नि ने बताया बाकी सब तो ठीक है, लेकिन सास को पति-पत्नी के बीच प्यार रास नहीं आता और वही पति के कान भरके उनके बीच विवाद करती है।
दस महिने से मायके में रह रही विदिशा निवासी पत्नी ने अपनी ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की थी कि ससुराल में उसके साथ मारपीट होती है और उसे प्रताड़ित किया जाता है। प्रकरण की सुनवाई में सामने आया कि दरअसल विवाद पति पत्नी के बीच नहीं है। महिला अपनी सास से परेशान होकर 10 महीने से मायके में रह रही है। पत्नी ने बताया कि पति तो ठीक है, लेकिन उसकी सास के कहने पर चलता है और सास ने इतना प्रतिबंध लगा रखा है कि वह पति से बात करने पर भी आपत्ति करती है। सास को पसंद नहीं कि बहू बेटे में प्रेम हो, यदि वह मायके में हो तो पति फोन पर बात करे तब भी सास को आपत्ति होती है। पूरी काउंसलिंग के बाद जो बात सामने आई उसके अनुसार सास और बहू के बीच जनरेशन गैप के कारण विवाद है। पति पत्नी दोनों साथ रहना चाहते है। दोनों पक्षों को समझाइश दी गई कि वह अपने आप मे बदलाव लए। उन्हें 7 दिन का समय दिया गया है, अगली काउंसलिंग के बाद दोनों का पक्ष जानकर उन्हें साथ भेजा जाएगा।
एक अन्य प्रकरण में एक साल पहले शादी हुए जोड़े में दरार पड़ गई। पत्नी ने बताया कि वह पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन वर्तमान में जहां वह रहते है, वहाँ ऐसा माहौल नहीं कि वह रह पाए। सास और परिवार के दूसरे लोग काफी प्रताड़ित करते है, लेकिन पति भी उसे इतना चाहता है कि उसके मायके जाने से दुखी होकर उसने सुसाइड की कोशिश की। हालांकि पत्नी भी उसके साथ रहना चाहती गया, लेकिन कही दूसरी जगह। पति ने बताया कि वह 7 दिन में व्यवस्था करेगा। दोनों को अगले मंगलवार की तारीख दी गई है।
मंगलवार को बैठक में 14 प्रकरण रखे गए थे।, जिसमे से 8 प्रकरण में पक्षकार अनुपस्थित रहे। 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। परामर्श केंद्र की बैठक में एसडीओपी अदिति भावसार, अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, सलाहकार अशोक गुप्ता, चेतन राय, अनीता राजपूत, एएसआई अनिल वर्मा, आरक्षक लोकेंद्र मोर्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि एसपी विकास शहवाल के मार्गदर्शन में हर मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से परिवारिक विवादों को आपसी सहमति के सुलझाने का प्रयास किया जाता है।