कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरिया पान। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण से बचाव, वैक्सीनेशन तथा सेंपलिंग को लेकर विभिन्न स्तर पर जन जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जा रही है । इस कार्य में शासन प्रशासन सहित ग्राम स्तर पर कार्यरत अमला सतत रूप से जुटा हुआ है इसी क्रम में शुक्रवार को ढीमरखेड़ा विकासखंड में सीईओ जनपद विनोद पांडे ने भी ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया ।
विकासखंड के आदिवासी बहुमूल्य ग्राम कोठी के ग्रामीणों को तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुमूल्य ग्राम कोठी में शुक्रवार दोपहर ग्राम पंचायत भवन में जनपद सीईओ पांडे के द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने एवं सेंपलिंग करवाने के संबंध में समझाइश दी गई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा की कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन के संबंध में जो अफवाहें फैली हैं वह बिल्कुल निराधार हैं । झूठी बातों मैं आकर आप अपनी जान से खिलवाड़ ना करें ।
सेंपलिंग करवाना अनिवार्य
जनपद सीईओ ने कहा की वैक्सीन लगवाने से ही महामारी से बचा जा सकता है मौसमी बीमारियों के कारण सेंपलिंग करवाना अनिवार्य है सेंपलिंग करवाने से अगर पता चलता है कि कोरोना के लक्षण है तो उपचार करा कर आप सुरक्षित रह सकते हैं जिस पर ग्रामीणों ने सेंपलिंग करवाने एवं शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने के संबंध में अपनी सहमति जताई । इस दौरान सहायक यंत्री इकबाल खान, उपयंत्री मनीष हलदकार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।