मध्य प्रदेश

वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर वाहन रैली का आयोजन

कोरी समाज युवा मण्डल ने किया आयोजन
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
गाडरवारा ।
सोमवार को वीरांगना झलकारी बाई के जन्मजयंती के रूप में कोरी युवा मंडल गाडरवारा द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें कोरी समाज के अनेक युवाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई ब्रजधाम भवन निरंजन वार्ड में इस यात्रा का समापन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्रीमती साधना स्थापक (पूर्व विधायक), पीयूष जैन (भाजपा मंडल अध्यक्ष), सुनील ठाकुर एवं युवाओं के मार्गदर्शक हरीश कोरी व इस अवसर पर मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स से मलखान मेहरा जिला महासचिव, टीकाराम कोरी, जिलासचिव अजाक्स बंशीलाल अहिरवार तहसील अध्यक्ष अजाक्स गाडरवारा, सोमनाथ मेहरा महासचिव, मानक लाल अहिरवार, कोषाध्यक्ष रोहित वाल्मीकि के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
पूर्व विधायक साधना स्थापक ने कहा 1857 की क्रांति में झलकारी बाई में एक अभूतपूर्व योगदान दिया व संघर्षशील भूमिका का निर्वहन किया जिससे कि इतिहास में उनका नाम अमर हुआ उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और कुछ ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र का नाम भी इतिहास में स्वर्णिम हो जाये।
हरीशकोरी ने कहा हम सामाजिक लोगों की प्रेरणा व बलिदान की मूर्ति वीरांगना झलकारी बाई की एक प्रतिमा नगर में स्थापित की जाए इसके लिए जल्द ही हम विधायक व शासन प्रशासन से मांग करेंगे एवं कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों और सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रेम कोरी, बबलू कोरी, रामकिशन राठौर, महेंद्र कोरी, चंचल कोरी, हरीश कोरी, जितेंद्र कोरी, भगवानदास कोरी व पं.कमलेश महाराज उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button