मध्य प्रदेश

पेयजल की समस्या से परेशान नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

सिलवानी। पेयजल की समस्या से परेशान ग्राम जमुनिया के नागरिकों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया। ग्राम जमुनिया उचेरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजना के निर्माण एवं निर्माण पश्चात लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम उचेरा जमुनिया में मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजना कर निर्माण करवाया गया है। नलजल योजना के निर्माण के समय ही घोर लापरवाही वरिष्ठ अधिकारियों कि छत्रछाया में बरती गई है। कार्यालय प्रमुख अभियंत्रा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आदेश क्रमांक 222/प्र.अ./मोनि/लोक स्वा यांत्रि/2017 भोपाल 14-07-2017 के परिपत्र में तय किए गए मापदंडों का पालन अधिकारियों के द्वारा नहीं करवाया गया। 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मापदंड से जल प्रदाय करना है परंतु जल प्रदाय प्रति व्यक्ति 70 लीटर न होकर पूरे परिवार को ही जल प्रदाय 70 से 100 लीटर किया जा रहा है। वह भी दो-दो दिन छोड़कर तो कभी पांच-पांच दिन नहीं किया जाता है। जल प्रदाय की गुणवत्ता सीपीएचईईओ भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप होगी परंतु यहां भी नियमों की अनदेखी की गई, नियमों की अनदेखी करवाने में वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्राम के अंतिम छोर पर न्यूनतम 7 मीटर के दबाव से जल प्रदाय किया जाने का उल्लेख किया गया है। 7 मीटर दबाव गांव के अंतिम छोर क्या गांव के प्रथम छोर पर भी नहीं है। गांव में नल कनेक्षन प्रदाय करने के बाद बगैर टोटी के खुले छोड़ दिए जिससे यहां वहां पानी फैलता रहता है, पानी फैलने के कारण गंदगी हो जाती है। पेयजल की मुख्य लाइन का कार्य गुणवत्ताविहीन करने के साथ निम्न क्वालिटी के पाइप एवं अन्य सामान का उपयोग किया गया है, कहीं-कहीं मुख्य पाइप लाइन से ही कनेक्शन दे दिए गए है जिसके कारण आए दिन पानी रिसता है। बस स्टैंड जमुनिया से सोडरपुर रोड तक स्टेट हाइवे के दोनों ओर मुख्य पाइप लाइन न डालकर एक तरफ ही पाइप लाइन डालकर खानापूर्ति कर दी गई है। टंकी में पेयजल की आपूर्ति के लिए तीन बोर किए गए है जिनमें पर्याप्त जल भी है परंतु लापरवाही एवं अधिकारियों के साठ-गांठ करके दो बोर में मोटर डाली गई जिससे टंकी में पर्याप्त नहीं पहुंच रहा है जिससे पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती। मृगांचल एक्सप्रेस ने पेयजल की समस्या को उजागर किया था। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर आदेशों की अवहेलना करने वाले व अवहेलना करवाने वाले अधिकारियों की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेन्द्र जैन, भूपेन्द्र शर्मा, आरिफ खा, राहुल शर्मा, सतीष मेहरा आदि शामिल है।
रिपोर्टर, शुभम साहू, सिलवानी।

खबर को और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक कर

कागजों में घर घर वह रही जलधारा, धरातल पर ग्रामवासी बून्द बून्द पानी को परेशान

Related Articles

Back to top button