मध्य प्रदेश

पुलिस SI पर ग्रामीणों ने लगाए प्रताड़ना और दबाव बनाने के आरोप

हरदुआ गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायती आवेदन
ब्यूरो चीफ :भगवत सिंह लोधी
जबेरा । दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ के दो ग्रामीणों रामकुमार रैकवार उम्र 54 और नन्ने भाई रैकवार उम्र 63 वर्ष ने जबेरा थाने के एसआई गणेश दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों ने पुलिस अधीक्षक दमोह को लिखित शिकायत देकर बताया कि उन्हें थाने बुलाकर प्रताड़ित किया गया और कानूनी अधिकारों से वंचित किया गया। ग्रामीणों के अनुसार, उनकी पुश्तैनी जमीन पर चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने दिनांक 23 जून 2025 को कुछ व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद 30 जून को उन्हें थाने बुलाया गया। पीड़ितों का आरोप है कि थाना पहुँचने पर एसआई ने उनके मोबाइल फोन छीन लिए और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर की गई शिकायत को जबरन वापस करा दिया। इतना ही नहीं, एसआई द्वारा एक कागज पर यह लिखवाया गया कि वे अपनी ही जमीन पर नहीं जाएंगे। ग्रामीणों ने जब दस्तखत करने से इनकार किया तो उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई और दबाव बनाकर अंगूठा लगवाया गया। जबकि इस मामले में अदालत से स्टे आर्डर भी जारी हो चुका है, जिसकी प्रति उन्होंने अपने आवेदन के साथ संलग्न की है ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और एसआई गणेश दुबे पर उचित कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button